Monday, 27 April 2020

NASA'S SUNRISE MISSSION...

नासा का सनराइज मिशन जो आने वाले समय में कैसे एस्ट्रोनॉट को मदद मिलेंगे | 

2020-2030 का जो समय हैं ,इसमें आप बहुत सारे मानव मिशन देखेंगे |जिसमे  बहुत सारे SPACE उपकरण  को लांच किया जायेगा | वैसे तो हम बहुत सारे  सॅटॅलाइट ऐसे भी लांच करते हैं पर ये 2020 -2030  का जो समय हैं ,इसमें सबसे ज्यादा HUMAN BEING इन स्पेस दिखेंगे, और जितने सरे बड़े मिशन हैं इसी दशक में लांच होंगे | 

1. SAPCEX -LAUNCH CREWED STARSHIP FLIGHT

RUSSIA SPACE AGENCY ROSCOSMOS BEING OFFERING SPACE TOURS RUSSIA SAYS IT WILL LAUNCH 2 TOURISTS INTO ORBIT FOR SPACE ADVENTURES IN 2021. 

रूस का भी जो स्पेस एजेंसी आने वाले दशक में ह्यूमन सापे टूरिस्ट को परमोट कर  रहा हैं ,जिससे आने वाले समय में आपको SPACE में टूरिस्ट [यात्री ] दिखेंगे | ये  हर किसी के लिए एफ़्फॉर्टेबले  होगा नहीं क्युकि इसके लिए मिलियन खर्च करना होगा ,पर हम जानते हैं कि ये एक ही सुनहरा मौका होगा पूरी लाइफ का |

2. अमेरिकन प्राइवेट कंपनी भी [SPACE X ]उन्होंने भी ये कहाँ हैं कि वो अपना पहला SPACE टूरिस्ट  TRIP -2023 में MOON के तरफ लांच करेंगे | 

3.  INDIA  भी अपना खुद SPACE मिशन भेजेगा | 2021 -2022 मंगल के लिए सफलता पूर्वक हो जायेगा | 

#आने वाले समय का सबसे बड़ा मिशन [NASA 'ARTEMIS TO THE MOON ] -2024 

सनराइज मिस्शन JULY 2023  =ये जितने भी सारे मिशन हैं ,सब की समस्या सिर्फ एक ही हैं और वो है| 

[SUN का GIANT STORM ]  ये सारे सापे मिशन के लिए बहुत खतरा हैं ,इससे एस्ट्रॉनॉट बुरी तरह घायल हो सकते हैं ,उनका शूट डैमेज हो  सकते हैं | सूर्य से जो जायंट स्टॉर्म निकलते हैं इसका कारण क्या ये कैसे और क्यों निकलते हैं | सभी कारण का पता ये सनराइज मिशन लगाएगा | ये एक अलार्म का काम करेगा जिससे ह्यूमन एस्ट्रॉनॉट को पहले पता लग जएगा कि कब सूर्य  का स्टॉर्म आने वाला हैं |सूर्य का स्टॉर्म में काफी मैगनेटिक फील्ड होता हैं जिससे हमारे स्पेसशिप में बुरी तरह तकतनीकी खराबी हो सकती हैं | 

सनराइज मिशन में =कुल 6 उपकरण को लांच करेंगे जो SUN RADIO INTERFEROMETER SPACE  EXPERIMENT[ SUNRISE] के अंतर्गत आएगा | इस पुरे मिशन की कॉस्ट 62. 6 $ हैं ये नासा का जो आलरेडी पार्कर सोलर प्रो जो आजकल SUN  को ही स्टडी कर  रहा हैं | सनराइज मिशन इसको  डाटा भेजेगा | जिससे सारी जानकारी नासा को मिलते रहेगा और ये आने वाले सभी मिशन क  लिए  बहुत मददगार होगा | 

1 comment:

please you have any doubts, please let me know.

CYBER CRIMES

                  Cyber crime Introduction:- .Crimes that involves a computer and a network . .offences that are committed against individu...