Saturday, 2 May 2020

TO KNOW ABOUT MATTERNHORN MOUNTAIN COVERED WITH INDIAN FLAG?

जानिये स्विट्ज़रलैंड ने क्यों भारत का तिरंगा अपने पर्वत पर दिखा?

CORONAVIRUS PANDEMIC से लड़ने में भारत ने एहम भूमिका निभाए ये भारत ने नहीं पुरे देश भर में बोला जा रहा हैं ,क्युकी  इस समय जब जिस देश के पास दवाई प्रोडक्शन करने की क्षमता हैं वो देश मदद नहीं कर पर रहा हैं .पर भारत ने बहुत 55 देश को ह्यड्रोक्लोरोक्वीन और पैरासिटामोल जैसे महत्वपूर्ण दवाई देकर इंसानियत का एक उदहारण दी हैं कि इंसान में इंसानियत जिन्दा हैं |

"UN CHIEF GUTERRES SALUTES COUNTRIES LIKE INDIA FOR HELPING OTHERES IN FIGHT AGAINST COVID-19 IT IS SAID BY UN CHIEF.

जो भारत ने  दवाई एक्सपोर्ट की हैं ये सब के अलावा भारत ने सही समय पर LOCKDOWN की हैं |हमारे LOCKDOWN से सिर्फ भारत को फायदा नहीं हुआ |बल्कि पुरे देश को फायदा हुआ क्युकि भारत से और जगह लोगो की आवाजाही से ये वायरस फैलता |

ये सब भारत के लिए इतना आसान नहीं था .इसलिए स्विटज़रलैंट ने भारत को एक जुटता दिखाने के लिए सपोर्ट दिखने के लिए दुनिया के सबसे फोटोग्राफ माउंटेन पर भारत के तिरंगे को लाइव प्रोजेक्ट से दिखाया | इस माउंटेन का नाम MATTERNHORN नाम हैं ',जो स्विस ऐल्प्स में स्थित हैं | ये माउंटेन का अकार बहुत की कोणीय हैं और बहुत ही खूबसूरत हैं |इसको THE MOST PHOTOGRAPH MOUNTAIN और इस पर की भारत का तिरंगा दिखा हैं | ये एक जायंट लाइट प्रोजेक्टर से किया गया हैं|इस माउंटेन पर बहुत कम ही देशो को दिखाया गया हैं जैसे=US, GERMANY , SPAIN,THE UK, AND JAPAN.

MATTERNHORN MOUNTAIN'

मटरहॉर्न माउंटेन ऐल्प्स का भाग हैं जो स्विट्ज़रलैंड और इटली के बॉर्डर पर स्थित हैं |इसका महतवपूर्ण भाग स्विट्ज़रलैंड में ही स्थित हैं इस भाग का दिर्श्य ही सबसे अच्छा होता हैं | ये 1200KM तक फैला हुआ हैं | अल्पाइन कन्ट्रीज -फ्रांस,स्विट्ज़रलैंड,मोनाको ,इटली, लिकटेंस्टीन, ऑस्ट्रिया, जर्मनी और स्लोवेनिया. इसका सबसे ऊँचा शिखर मोंट ब्लेंक हैं | ये इटली और फ्रांस के बिच स्थित हैं | 

No comments:

Post a Comment

please you have any doubts, please let me know.

CYBER CRIMES

                  Cyber crime Introduction:- .Crimes that involves a computer and a network . .offences that are committed against individu...